जयपुर, 1 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से सूरत स्थित शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने से प्रभावित राजस्थान के व्यापारियों की सहायता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।
गहलाेत ने शनिवार काे साेशल मीडिया पर लिखा कि 25 फरवरी को सूरत स्थित शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने से वहां व्यापार करने वाले राजस्थान के तमाम व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है। यह आग इतनी भयानक थी कि इसे काबू करने में दो दिन गए गए और सैकड़ों व्यापारी भाइयों की आजीविका पर इसने संकट पैदा कर दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने लिखा कि मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि इन व्यापारियों की समुचित मदद की जाए जिससे इनकी आजीविका एवं व्यापार पर आए संकट को दूर किया जा सके।
उन्हाेंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी आग्रह किया है कि गुजरात सरकार के साथ संपर्क स्थापित कर हमारे राजस्थानी व्यापारियों की सहायता सुनिश्चित करवाएं।