सोनीपत, 25 फ़रवरी (हि.स.)। नगर के रोहट गांव के पास एक फैक्टरी मालिक का शव संदिग्ध
परिस्थितियों में उसकी ही
गाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई। फैक्टरी मालिक के आत्महत्या करने की चर्चाए हैं, लेकिन काेई सुसाइड नाेट बरामद
नही हुआ। शव के हाथ में उसकी लाइसेंसी पिस्तौल थी।
मंगलवार कओ रोहट गांव के पास कुछ राहगीरों ने सड़क किनारे एक क्रेटा गाड़ी संदिग्ध हालत में खड़ी देखी ताे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने माैके पर पहुंच कर गाड़ी का दरवाजा खोला। ड्राइविंग
सीट पर फैक्टरी मालिक गढ़ी ब्राह्मण निवासी प्रदीप मृत अवस्था में मिले। उनकी गर्दन के नीचे गोली लगी थी और हाथ में लाइसेंसी पिस्टल
थी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य
एकत्र किए।
पुलिस ने
प्रदीप के परिवार और फैक्टरी स्टाफ से पूछताछ शुरू की है। मंगलवार सुबह प्रदीप अपनी फैक्ट्री के लिए रवाना
हुए। परिवार ने किसी भी विवाद
या परेशानी से इनकार किया है। पुलिस मोबाइल फोन की कॉल डिटेल, मैसेज और सीसीटीवी फुटेज की
जांच कर रही है। फैक्टरी की आर्थिक स्थिति की भी समीक्षा होगी। पुलिस हर एंगल से जांच
में जुटी है ताकि आत्महत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्यवाही की जाएगी।