🎓 फरीदाबाद यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्रा की रहस्यमयी मौत
📍 घटना
फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए के सरोजनी गर्ल्स हॉस्टल में शनिवार शाम 22 वर्षीय वंशिका (निवासी रेवाड़ी) का शव पंखे से लटका हुआ मिला। वंशिका बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष की छात्रा थी।
🗣️ घटनाक्रम
शाम को हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने वंशिका को अचेत अवस्था में देखा और वॉर्डन को सूचना दी। वॉर्डन ने तुरंत पुलिस को बुलाया। सेक्टर-7 चौकी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम व फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बीके सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया।
🔍 जांच
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस वंशिका के सहपाठियों, हॉस्टल की छात्राओं और परिचितों से पूछताछ कर रही है।
📌 पुलिस का बयान
चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने कहा—
“अभी कारणों का पता नहीं चला है, हर पहलू से जांच की जा रही है।”