Liquor Trader Shooting : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-77 स्थित केएलजे ग्रीन सोसायटी के पास सोमवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई
जब शराब कारोबारी सुरेश पर उसके दोस्त विनोद ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
सुरेश की छाती और पेट में तीन गोलियां धंस गईं और उसे गंभीर हालत में अमृता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🔴 गोलीबारी की वजह – दोस्त की पत्नी के साथ रिश्ते
जांच में सामने आया है कि कारोबारी सुरेश का अपने सैलून में काम करने वाली मेघा के साथ नज़दीकी संबंध था।
मेघा की शादी करीब एक साल पहले विनोद से हुई थी लेकिन दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
सुरेश हाल ही में मेघा को अपने साथ मनाली घूमने ले गया, जबकि विनोद ने इसे लेकर ऐतराज़ जताया था।
सूत्रों के मुताबिक, मेघा पहले भी सुरेश के साथ घूमने गई थी जिससे पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहा।
इसी रंजिश में विनोद ने सुरेश को मारने की योजना बनाई।

घर के बाहर युवक पर हमला, कार सवार हमलावरों ने तोड़े कैमरे और शीशे
🔫 Liquor Trader Shooting वारदात कैसे हुई?
मनाली से लौटकर सुरेश सोमवार रात करीब 2 बजे अपने सुरक्षाकर्मी सोनू और उसकी पत्नी को केएलजे सोसायटी में छोड़ने आया था।
तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे विनोद और उसका साथी कार से उतरे और सुरेश पर फायरिंग कर दी।
- गोली कारोबारी की छाती, गर्दन और पेट में लगी।
- गनमैन सोनू ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उसे भी बुरी तरह पीटा।
- वारदात के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
🚓 पुलिस और क्राइम ब्रांच की दबिश
वारदात के बाद मौके पर बीपीटीपी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें पहुंचीं।
थाना प्रभारी अरविंद ने बताया कि आरोपी विनोद पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।
एसीपी क्राइम ब्रांच वरुण दहिया ने बताया कि –
विनोद की तलाश में क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 और क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
📝 नतीजा
यह मामला फरीदाबाद में व्यक्तिगत रिश्तों की रंजिश से जुड़ा सबसे सनसनीखेज शूटआउट बन गया है।
कारोबारी सुरेश अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है,
जबकि पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।