छह लाख की लूट के मामले को पुलिस ने सुलझायाफरीदाबाद, 30 मार्च (हि.स.)। गन प्वाइंट पर छह लाख की लूट मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए इस घटना के षडयंत्रकारी मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि तुषार जिंदल निवासी सेक्टर-19 फरीदाबाद में अपनी शिकायत में बताया कि उसकी ओल्ड फरीदाबाद में सरिया की दुकान है, इस दुकान पर गुड्डू नाम का व्यक्ति मुंशी का काम करता है। शनिवार को उसने गुड्डू को अपने घर पैसे लेने के लिए गाड़ी इनोवा के साथ भेजा था। गुड्डू घर से छह लाख रुपए ले आया लेकिन दुकान पर नहीं पहुंचा। जिसके फोन पर संपर्क किया तो स्विच ऑफ आया। कुछ समय बाद उसके पास एक अंजान नंबर से फोन आया जिसने कहा कि गुड्डू बोल रहा हूं, उसके साथ लूट हो गई है और गाड़ी सहित आईएमटी के नहर पर खड़ा हूं। जिस पर वहां पहुंचे तो गुड्डू ने बताया कि जब वह घर से गाड़ी में पैसे लेकर चला तो थोड़ा सा आगे एक पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन लडक़े आए और उन्होंने गाड़ी की साइड में मुक्का मारा, जिस पर उसने गाड़ी रोक दी, तभी तीनों लडक़े गाड़ी में बैठ गए और उसको बंधक बनाकर आईएमटी फरीदाबाद में ले आए, जहां पर चाकू और बंदूक के बल पर छह लाख रुपए लूट कर ले गए। शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। म अपराध शाखा ऊंचा गांव के टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले को सुलझाते हुए मुंशी गुड्डू को काबू किया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गुड्डू भूड कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है तथा ढाई साल से शिकायतकर्ता के पास मुंशी का काम कर रहा है। शनिवार को शिकायतकर्ता ने गुड्डू को अपने घर सेक्टर 19 में पैसे लेने के लिए भेजा था, जहां से गुड्डू ने छह लाख रुपए प्राप्त किये। इसके बाद उसने प्लान बनाया कि पैसों को घर रख लेता हूं तथा लूट होने बारे मलिक को बता देता हूं। गुड्डू ने ऐसा ही किया और पैसों को अपने घर रख लिया तथा मलिक को लूट होने की जानकारी दी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने सारी सच्चाई बताते हुए कहा कि उसने लूट की झूठी सूचना मलिक को दी थी कोई लूट नहीं हुई है। उसने पैसे गबन करने के लिए षड्यंत्र रचा था। जिस पर अपराध शाखा की टीम ने उसको गिरफ्तार कर छह लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपी को बाद पूछताछ अदालत में पेश किया जाएगा।
Popular Categories