खूंटी, 5 मार्च (हि.स.)। खेत की जुताई करने के दौरान पावर टिलर मिनी टैक्टर के पलट जाने से तोरपा थाना क्षेत्र के बड़का टोली निवासी टाई टोपनो (52)की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार, टाई टोपनो बुधवार की सुबह पावर टिलर से अपने खेत की जुताई कर रहा था। उसी दौरान पावर टिलर पलट गया और टाई टोपनो उसमें दब गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि आनन फानन में परिजन उसे रेफरल अस्पताल तोरपा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर तोरपा थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Popular Categories