किसान बोले, बीमा कंपनियां कर रही है मनमानी, आंदोलन का भी लिया निर्णय
रोहतक, 18 फ़रवरी (हि.स.)। फसल खराबे का मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों ने रोष प्रकट करते हुए मंगलवार को उपायुक्त से मिले और ज्ञापन सौंपा। साथ ही किसानों ने बीमा कम्पनियों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी है। उपायुक्त ने किसानों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने बताया कि किसान दो साल से ओलावृष्टि के मुआवजे और बकाया बीमा क्लेम की मांग कर रहे है लेकिन स्थानीय अधिकारी किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर कतई गंभीर नहीं है जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में रबी की फसलों में रोहतक के दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि से अत्यधिक नुकसान हुआ था जिसकी गिरदावरी रिपोर्ट भी तैयार करते हुए 20189 एकड़ में नुकसान और 19,37,08,457 रुपए का मुआवजा दर्ज किया गया । किसान इंतजार करते रहे लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला। किसान सभा छह सात बार इस संबंध में अधिकारियों को भी लिखित में अवगत करा चुकी है, लेकिन इस और प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दी जा रहा है। उन्होंने बताया कि रबी 2024 का ओलावृष्टि का राजस्व विभाग का भी 20 प्रतिशत से ज्यादा मुआवजा बकाया है और रबी 2024 का बीमित किसानों का बीमा क्लेम तो पूरा ही बकाया है,जिसे बीमा कंपनिया जारी नहीं कर रही।
बीमा हुए एक साल हो गया और अब क्लेम के लिए कंपनी मनमानी पर उतारू है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेताया कि किसानों का मुआवजा और बीमा क्लेम नहीं जारी किया गया तो किसान मजबूरी वश सडक़े रोकने,कार्यालय घेराव करने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । इस अवसर पर सुमित, देवीलाल गिल,अजीत सिंह गिल, संदीप, विजय गिल, देवीलाल राणा, राजीव, सुरेश, राजेश ,मनीष,नवीन, खेमचंद, मोनू राठी प्रमुख रूप से शामिल रहे।