फतेहाबाद, 1 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी फतेहाबाद के जिला अध्यक्ष प्रवीन जोड़ा ने गुरूवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और उन्हें फतेहाबाद जिले में कोई बड़ा शैक्षणिक एवं तकनीकी संस्थान अथवा विश्वविद्यालय ना होने के बारे में अवगत करवाया। जिला अध्यक्ष ने राज्यपाल को बताया कि फतेहाबाद जिले के विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु बाहर जाना पड़ता है, जिसकी वजह से फतेहाबाद का युवा शिक्षा से वंचित रह जाता है। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि घग्गर नदी में प्रदूषण की वजह से जिले का रतिया क्षेत्र कई किस्म की गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है। राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वो उच्च शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मंगवाकर फतेहाबाद में विश्वविद्यालय बनवाए जाने की संभावनाओं को तलाशेंगे। राज्यपाल ने जिलाध्यक्ष द्वारा राजनैतिक मार्गदर्शन मांगने पर कहा कि जिलाध्यक्ष को सदैव संगठन की बेहतरी हेतु काम करना चाहिए, उसे सब को साथ लेकर चलते हुए एवं अपनी संपूर्ण क्षमता का उपयोग करके सभी कार्यकर्ताओं को बिना किसी व्यक्तिगत द्वेष अथवा भेदभाव के एक सूत्र में पिरोकर रखना चाहिए।
Popular Categories




