फतेहाबाद, 2 अक्टूबर।
फतेहाबाद शहर के दुकानदारों और व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानों पर की जा रही तोड़-फोड़ के विरोध में दशहरे पर पूरे शहर के बाजार बंद रखे। व्यापार मंडल के आह्वान पर प्रात: 11 बजे तक सभी बाजार बंद नजर आए। शहर के इतिहास में यह पहला मौका है जब दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ लामबंद होकर ऐसा विरोध प्रदर्शन किया।
शहरभर के दुकानदार हंस मार्केट में इकट्ठा हुए और वहां से जवाहर चौक तक प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांफ्रेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने भी भाग लिया और डीएमसी संजय बिश्नोई को सस्पेंड करने की मांग की।
बाजार बंद रहने का कारण जिला प्रशासन द्वारा डीएमसी संजय बिश्नोई के नेतृत्व में दुकानों के शेड और अवैध निर्माण पर की गई तोड़-फोड़ और जब्ती थी। इस अभियान में दुकानों के बाहर रखा हजारों रुपए का सामान भी जब्त किया गया।
बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रशासन भ्रष्टाचार और सेवा शुल्क के चक्कर में दुकानदारों को तंग कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकारी अधिकारी निजी स्वार्थ के लिए व्यापारियों को परेशान करेंगे तो व्यापार मंडल मोर्चा खोलेगा। उन्होंने सरकार से व्यापारी और उद्योगपतियों को सहयोग देने और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।
दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन व्यापार और गलत नीतियों के कारण खुदरा और मध्यम व्यापार प्रभावित हुआ है। व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि व्यापार बढ़ाने के लिए अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और अतिक्रमण हटाने के नाम पर अनुचित तोड़-फोड़ को रोका जाए।