फतेहाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव रत्ताखेड़ा में बुधवार रात शिवरात्रि के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान Fatehabad temple परिसर में हुई गोलीबारी से सनसनी फैल गई।
घटना में गांव का ही 25 वर्षीय युवक कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया,
जिसे प्राथमिक इलाज के बाद हिसार के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
घटना के वक्त गांव के शिव मंदिर में हरिद्वार से आए कांवड़ियों द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक का कार्यक्रम चल रहा था।
कुलदीप बीते कई दिनों से सेवा कार्य में जुटा हुआ था।
इसी दौरान विष्णु उर्फ डोगर और उसके साथी संदीप, बुधराम और एक अन्य युवक मंदिर परिसर में आए और कांवड़ियों के साथ शरारत करने लगे।
कुलदीप और अन्य ग्रामीणों ने जब उन्हें रोका, तो पहले बहस हुई लेकिन भीड़ देखकर वे वहां से चले गए।
करीब रात 10 बजे, विष्णु अपने साथियों के साथ हथियार लेकर लौटा और मंदिर की साफ-सफाई कर रहे कुलदीप पर पिस्तौल से गोली चला दी,
जो उसकी पीठ में जा लगी। शोर मचते ही हमलावर मौके से फरार हो गए।
कुलदीप को गंभीर हालत में पहले रतिया नागरिक अस्पताल और फिर हिसार रेफर किया गया।
डीएसपी नरसिंह ने बताया कि आरोपी युवकों की पहचान हो चुकी है
और उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
कुलदीप के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह वारदात न केवल धार्मिक आयोजन की पवित्रता को ठेस पहुंचाती है,
बल्कि गांव की शांति व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है।