Sat, Jul 5, 2025
32.9 C
Gurgaon

बाइक में आग लगने से पिता-पुत्र जिंदा जले

बूंदी, 15 अप्रैल (हि.स.)। नैनवां थाना क्षेत्र के बामनगांव के पास समीधी रोड पर सोमवार रात बाइक को पीछे से टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन करीब 30 फीट तक घसीटते हुए ले गया। रगड़ से निकली चिंगारी और पेट्रोल रिसाव के कारण बाइक में आग लग गई। इससे बाइक सवार पिता-पुत्र जिंदा जल गए।

नैनवां डिप्टी राजू लाल मीणा ने बताया कि मानपुरा निवासी राजूलाल मीणा (35) पुत्र गिरीराज मीणा अपने बेटे विष्णु (12) के साथ नैनवां में शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बामनगांव से आगे समीधी रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक करीब 30 फीट तक घसीटती हुई बबूल की झाड़ियों और खेत की तारबंदी में जा फंसी। रगड़ से निकली चिंगारी और पेट्रोल रिसाव के कारण बाइक में आग लग गई।

आग की तेज लपटों में घिरे पिता-पुत्र की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। विष्णु का शव खेत की तारबंदी में फंसा मिला, जबकि राजूलाल का शव बाइक के पास था। परिस्थितियों से लगता है कि पिता ने बेटे को बचाने का प्रयास किया।

सूचना मिलने पर रात में नैनवां डिप्टी राजू लाल मीणा, थानाधिकारी कमलेश शर्मा मौके पर पहुंचे। शवों को एम्बुलेंस द्वारा नैनवां अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के थानों में नाकाबंदी करवाई, लेकिन वाहन का कोई पता नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय सरपंच और नैनवां प्रधान भी घटनास्थल पर पहुंचे।

बताया जाता है कि मृतक राजूलाल मीणा तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके एक बेटा और एक बेटी थी। बेटे विष्णु की इस हादसे में मौत हो गई। दो छोटे भाई चेतराम मीणा और बलराम मीणा बकरियां पालकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मृतक राजूलाल के दोस्त श्योराम मीणा ने बताया कि वह सोमवार दोपहर में नैनवां आया था। गांव से बारात नैनवां आई थी। उसी शादी में शामिल होने गया था। मृतक की पत्नी मन्नी मीणा की कुछ देर पहले मृतक की बात हुई थी कि मैं नैनवां से गांव आ रहा हूं। मृतक के मित्र ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही नई बाइक लाया था, मोटरसाइकिल की टंकी हमेशा पेट्रोल से फुल रखता था।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories