गिरिडीह, 16 मार्च (हि.स.)। गिरिडीह जिले के खुखरा थाना इलाके के महेशलिट्टी गांव में रविवार को तीन बच्चों सहित पिता का शव घर पर पड़ा मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मौके पर एसडीपीओ ने चार की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि पिता ने अपने तीन बच्चों का गला दबाने के बाद अपनी जान दे दी है।मृतकों में महेशलिट्टी निवासी सनाउल अंसारी (36), सनाउल की बेटियां आफरीन परवीन (12), सफाउल (6 ), जैबा नाज (8 ) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मृतक सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था और घर में ही दुकान भी चलाता था। शनिवार की रात उसने पहले अपने तीनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। सभी के गले में निशान मिले हैं। इसके बाद कमरे के अंदर ही खुदकुशी कर ली।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से जांच करा रही है, जिसे स्पष्ट हो सके कि मामला हत्या का है या खुदकुशी का।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक कि पत्नी दो दिन पहले ही मायके गई हुई थी। रविवार को चारों का शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई है।
इस बीच जानकारी मिलते ही एसपी डॉ विमल कुमार भी घटनास्थल पहुंचे । और लोगों से घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत होता है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।