मीरजापुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव के सामने मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे परिवहन निगम की बस और स्काॅर्पियो में सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बिहार के सहरसा और पूर्णिया जिले से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे स्काॅर्पियो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्काॅर्पियो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर खून फैल गया। हादसे के बाद सड़क पर आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्काॅर्पियो को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
हादसे में स्काॅर्पियो चालक मोहम्मद मुन्ना (30), सहसपुर गांव निवासी राजेश यादव (32), नाथपुर निवासी राजेन्द्र मिश्रा (70), उदयकांत मिश्रा (62) और मंत्रेश्वर मिश्रा (58) गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को पीएचसी सर्रोईं भेजा। चिकित्सक डाॅ. पुनीत अग्रवाल ने प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव निवासी राजेन्द्र मिश्रा, उदयकांत मिश्रा और मंत्रेश्वर मिश्रा अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। सेमरी गांव के पास परिवहन निगम की बस से स्काॅर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई।