देहरादून, 04 मार्च (हि.स.)। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने दो गौशालाओं के संचालन को दिये जाने वाली अनुदान राशि 01 करोड़ 40 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि गौवंश के प्रति उनका स्नेह सदैव रहा है।
मंत्री अग्रवाल ने हरि ओम आश्रम ग्राम भुडडी, शिमला बाईपास रोड देहरादून, हरि ओम आश्रम तिमली, ग्राम चिडिभेल्ली के संचालन के लिये एक करोड़ 40 लाख रुपये की वित्तीय अनुमति दी है। हरि ओम आश्रम ग्राम भुडडी में 387 गोवंशों को रखा जा रहा है, जबकि हरि ओम आश्रम तिमली में 574 गोवंशों को रखा जा रहा है।