सुल्तानपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार की रात युवक की गाेली मारकर हत्या मामले में छह लाेगाें पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ विनय गौतम ने शुक्रवार काे बताया कि कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा गांव के पास बीती रात मुड़ीलाडीह निवासी राकेश विश्वकर्मा (25) की
माेटर साइकिल सवार बदमाशाें ने गाेली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में मृतक के परिजनों की तहरीर पर अखंडनगर के कटरा निवासी मोनू यादव, दोस्तपुर के पलिया निवासी अंकित यादव, गोरई निवासी सागर यादव, मकरहा निवासी संजय सिंह, अम्बेडकर नगर के बेवाना निवासी अजय निषाद और छोटू यादव पर
नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्हाेंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक राकेश और आराेपित सागर टीम के अंकित यादव के बीच हाल ही में विवाद हुआ था। इसमें राकेश ने अंकित को थप्पड़ मार दिया था। इसी थप्पड़ था बदला लेने के लिए अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर राकेश की हत्या की है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गई हैं। वहीं कुछ लाेगाें काे हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
उधर, इस घटना से गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। बाद में आज शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। सीओ सिटी प्रशांत सिंह और कोतवाल नारद मुनि सिंह पुलिस फाेर्स के साथ माैके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।