Wed, Mar 26, 2025
31.5 C
Gurgaon

राजकोट में नमकीन बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग

• दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर, 5 किलोमीटर तक फैला धुएं का गुबार

राजकोट, 24 मार्च (हि.स.)। राजकोट की एक नमकीन कंपनी में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि 5 किलोमीटर दूर से धुंए का गुबार उठता दिखाई दिया। दमकल की 5 गाड़ियां समेत 50 से अधिक फायर फाइटर मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए। घटना के 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

राजकोट की बीकेजेड नमकीन कंपनी में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के बाहर सुरक्षित निकल जाने की जानकारी मिली है। कंपनी के एचआर मैनेजर सत्यजीत झाला ने बताया कि सुबह 9 से 9.15 बजे के बीच आग लगने की कॉल आई थी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी ई तो चोखडा सर्किल से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कंपनी में वेफर्स और नमकीन हो से आग तेजी से फैलती गई। कंपनी में 200 से 250 कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन सभी के सुरक्षित बाहर निकल जाने की सूचना है।

प्रभारी चीफ फायर ऑफिसर अशोक सिंह झाला ने कहा कि सुबह 9.25 बजे सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद एक टीम रवाना कर दी गई। आग बड़ी होने के कारण बाद में दूसरी 4 टीम घटनास्थल पर भेज दी गईं। वांकानेर तहसीलदार समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राजकोट मनपा के फायर ऑफिसर आरए जोब ने बताया कि 50 फायर के जवान आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग ऑयल टैंक में फैली थी। मिकेनिकल फोम से आग बुझाने की कोशिश हो रही है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories