फरीदाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद के ऊंचा गांव में रविवार देर रात एक टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। एलपीजी सिलेंडर का ब्लास्ट होने से स्थिति और भी गंभीर हो गई। आग से गोदाम में रखा टेंट का सामान और एक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग के धुएं की चपेट में आने से चौकीदार बेहोश हो गया। गोदाम के मालिक ललित को पड़ोस में रहने वाले एक वकील से फोन पर सूचना मिली कि उनके गोदाम से विस्फोट की आवाज आई है और आग लग गई है। ललित ने तुरंत अपने गांव फतेहपुर बिल्लौच से निकलते हुए डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। घटना में एक बड़ी त्रासदी टल गई, जब गोदाम में मौजूद चौकीदार, जो धुएं से बेहोश हो गया था, को स्थानीय लोगों और बचाव दल ने समय रहते बाहर निकाल लिया। मालिक ललित के अनुसार इस हादसे में उन्हें लगभग 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच जारी है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।