उत्तर दिनाजपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। भीषण आग में लकड़ी मिल जलकर खाक हो गई। घटना गुरुवार देर रात इस्लामपुर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णपुर इलाके में घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे स्थानीय लोगों ने लकड़ी मिल से आग की लपटों को उठते हुए देखा। जिसके बाद स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। हालांकि, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आग पर काबू पाना संभव नहीं हो पा रहा था। बाद में दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मिल के मालिक ने कहा, आग भयावह होने की वजह से दमकल की पांच इंजनों को लगाया गया था। आग में लकड़ी मिल मशीन सहित लाखों रुपये की लकड़ी जल गयी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी है।
Popular Categories