-कई ने कूदकर जान बचाई, फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी
गौतमबुद्धनगर, 01 अप्रैल(हि.स.)। नोएडा सेक्टर-18 स्थित एक इमारत में मंगलवार को भीषण आग लग गयी। अपनी जान बचाने के लिए कई लाेग इमारत से कूद गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग काे बुझाने में जुट गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
आग कृष्ण अपरा प्लाजा के बेसमेंट में आग लगी, जिसके बाद यह पहले फ़्लोर से होते हुए दूसरे फ़्लोर तक जा पहुंची। यहां बेसमेंट में काम कर रहे कुछ लोग जान बचाने के लिए ऊपर की तरफ भागे। आग लगते ही मार्केट के आसपास अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकल आए। आग लगने और धुआं भरने के बाद मार्केट से कई लोग नीचे कूद गए। इसमें कुछ चोटिल भी हो गए। आग पर काबू पाए जाने के प्रयास जारी हैं।