गाजियाबाद, 12 फ़रवरी (हि.स.)। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के भोपुरा तिराहे पर कबाड़ के गोदाम व फर्नीचर की कई दुकानों में भीषण आग लग गई। इसके बाद आसपास अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की करीब 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू में पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है।
राहुल पाल ने बताया कि मंगलवार बुधवार की रात में करीब 2:00 बजे भोपुरा तिराहे के पास कबाड़ के गोदाम व फर्नीचर की दुकानों में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद गाजियाबाद से फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां तथा दो गाड़ियां गौतमबुद्ध नगर से मंगाई गईं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कई घंटे तक आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आसपास कई रिहायशी इलाके हैं।