हावड़ा, 20 मार्च (हि.स.)। जिले के उलुबेरिया स्थित बाउड़िया नॉर्थ जूट मिल में गुरुवार सुबह आग लगने से दहशत फैल गई। इस घटना में मिल की यूनिट नं. 2 पूरी तरह जलकर राख हो गई।
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, भागीरथी नदी केे पश्चिमी तट पर बाउड़िया जूट मिल में गुरुवार सुबह यूनिट-2 में आग लग गई। देखते ही देखते इलाका काले धुएं से ढक गया। यह देखकर मजदूरों में दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है कि ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग तेजी से फ़ैल गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण आज यूनिट को बंद कर दिया गया है। जूट मिल में हजारों श्रमिक तीन शिफ्टों में काम करते हैं। इस घटना के कारण सुबह की शिफ्ट में काम करने आए कई श्रमिक वापस लौट गए।
अग्निशमन विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।