🔹 देर रात हुई मुठभेड़
फिरोजाबाद में Firozabad Encounter News के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।
किसान हत्याकांड का आरोपी अरुण उर्फ मिर्ची मुठभेड़ में पकड़ा गया।
🔹 जमीन विवाद से हत्या
29 दिसंबर को जमीन विवाद में सत्यभान की गोली मारकर हत्या की गई थी।
इस मामले से Firozabad Encounter News जुड़ा हुआ है।
🔹 पुलिस की घेराबंदी
सूचना मिलने पर पुलिस ने अंडरपास के पास घेराबंदी की।
तभी Firozabad Encounter News में आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
🔹 जवाबी कार्रवाई
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।
इस दौरान Firozabad Encounter News में आरोपी के पैर में गोली लगी।
🔹 अवैध हथियार बरामद
आरोपी से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।
इससे Firozabad Encounter News की पुष्टि हुई।
🔹 अस्पताल में भर्ती
घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अब Firozabad Encounter News में आगे की कानूनी प्रक्रिया चलेगी।
🔹 पुलिस की सख्ती
अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
इसलिए Firozabad Encounter News कानून व्यवस्था का संकेत बन गया है।




