फिरोजाबाद: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर मुखिया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
फिरोजाबाद, 29 सितंबर (हि.स.) – उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने रविवार देर रात टॉप टेन सक्रिय हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी मुखिया को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सूरजपुर दुगमई नहर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान नगला खंगर की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल पर आया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
घायल अभियुक्त की पहचान मुखिया, पुत्र लायक सिंह, निवासी गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज के रूप में हुई है। वह थाना सिरसागंज के मामलों में वांछित था और उसका आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की। घायल मुखिया को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी ने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सभी कानूनी प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह मुठभेड़ जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।