मुठभेड़ और गिरफ्तारी
फिरोजाबाद, 18 सितंबर। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ में दो शातिर ई-रिक्शा चोरों को गिरफ्तार किया। गोली लगने से दोनों अभियुक्त घायल हुए और उन्हें पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चोरी के मामलों का पर्दाफाश
अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान नीरज पुत्र पप्पू निवासी सोफीपुर और रितिक उर्फ राहुल पुत्र डालचन्द्र निवासी छारबाग रामनगर के रूप में हुई है। दोनों पर अलग-अलग स्थानों से ई-रिक्शा चोरी करने के मामले दर्ज थे।
16 सितंबर और 25 अगस्त को अलग-अलग शिकायतों के आधार पर इन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। विवेचना के दौरान उनका नाम प्रकाश में आया।
मुठभेड़ की घटनावली
थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे की अगुवाई में पुलिस टीम जब क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाईपास रोड से फैक्ट्री एरिया जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन संदिग्धों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए।
बरामदगी
घायल अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया:
- 02 अवैध तमंचा (315 बोर)
- 02 जिंदा कारतूस (315 बोर)
- 04 खोखा कारतूस (315 बोर)
- 07 ई-रिक्शा (06 चोरी किए हुए और 01 चोरी में प्रयुक्त)
अगली कार्रवाई
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा और चोरी की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।