Wed, Jan 15, 2025
13 C
Gurgaon

मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने की दुनिया की पहली रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी

जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने दुनिया की पहली रोबोटिक सहायता प्राप्त कार्डियक टेलीसर्जरी करके चिकित्सा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि भारत में उन्नत चिकित्सा तकनीकों के विस्तार और स्वास्थ्य सेवा में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में मणिपाल हॉस्पिटल के प्रयासों को दर्शाती है।

यह टेलीसर्जरी मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के कार्डियक सर्जरी प्रमुख डॉ. ललित आदित्य मलिक के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जिकल तकनीक का उपयोग करते हुए, डॉ. मलिक और उनकी टीम ने नौ और दस जनवरी को दो सफल सर्जरी की। दोनों मरीज, 59 वर्षीय जगदीश प्रसाद और 56 वर्षीय पवन कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं।

मणिपाल हॉस्पिटल्स के एमडी और सीईओ दिलीप जोस ने कहा, “हमारा उद्देश्य रोबोटिक सर्जरी जैसी उन्नत तकनीकों को अपनाकर पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और परिवर्तनकारी बनाना है। यह उपलब्धि हमारे मिशन को दर्शाती है, जिसमें रोगियों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का संकल्प है।”

जयपुर में सर्जिकल टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. ललित आदित्य मलिक ने बताया कि यह सर्जरी 286 किलोमीटर दूर गुरुग्राम में स्थित एसएस इनोवेशन के सहयोग से की गई। पहली सर्जरी इंटरनल मैमरी आर्टरी हार्वेस्टिंग थी, जबकि दूसरी सर्जरी टोटली एंडोस्कोपिक कोरोनरी आर्टरी बाईपास थी। केवल 40 मिलीसेकंड की विलंबता के साथ टेलीसर्जरी के माध्यम से इन जटिल प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने इस उपलब्धि को भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में प्रौद्योगिकी के क्रांतिकारी उपयोग का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राजस्थान और देश की चिकित्सा उत्कृष्टता को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रतीक है।

दोनों सर्जरी में डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने दूर से मार्गदर्शन किया, जबकि डॉ. मलिक ने मौके पर अपनी टीम का नेतृत्व किया। यह सफलता मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के क्रिटिकल केयर सेवाओं में नवाचार और विश्व स्तरीय तकनीक के उपयोग की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img