प्रयागराज,09 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मत्स्य पालन कारोबार से जुड़े मछुआरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण करा रही है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रयागराज के पांच मत्स्य किसान छत्तीसगढ़ प्रशिक्षण के लिए 16 मार्च को जाएंगे। यह जानकारी रविवार को कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग प्रयागराज प्रदीप कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज मण्डल से पांच—पांच किसानों का मछली पालन की नई तकनीकी का प्रशिक्षण देने के लिए चयन किया गया है। कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के मछली पालन का प्रशिक्षण लेने के लिए कुल 20 किसान छत्तीसगढ़ जाऐंगे।
प्रदीप कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय मछली कारोबार करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए हंडिया ब्लाक के पूरे विक्रम शाह गांव निवासी सीमा देवी पुत्री रमेश कुमार, शहरी बोझ गांव निवासी सुनील कुमार, फूलपुर तहसील के बहादुरपुर विकासखंड के रमईपुर गांव निवासी मनोज कुमार विन्द, कोरांव तहसील के तरांव गांव निवासी संकल्प सिंह और हंडिया विकासखण्ड के उमरी मनोहरपुर गांव निवासी अवधेश कुमार मछली कारोबार को बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ जाएगें।
यह सभी किसान मछली कारोबार से जुड़ी नई तकनीकी का प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करके सभी मत्स्य पालक अपने क्षेत्र में आकर मछली कारोबार को और मजबूती देंगे।