फरीदाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर-37 स्थित ओलंपिक कंपनी में हुए एक गंभीर हादसे में एक कर्मचारी की मौत और तीन अन्य के घायल होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घायल कर्मचारी लच्छी की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी मालिक एमबी साहनी, केडी साहनी, निदेशक बेदी सिंह, प्लॉट प्रबंधक राजेश मोर और जेबी गिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में बताया कि बॉयलर में लंबे समय से तकनीकी खराबी थी, जिसकी सूचना कई बार प्रबंधन को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कंपनी में बॉयलर फटने से हुए जोरदार धमाके में हसीन खान नामक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि चंद्रबहादुर, विक्रम और लच्छी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय बॉयलर में अचानक प्रेशर बढऩे से धमाका हुआ, जिससे ऊपर लगा टिनशेड गिर गया और चारों कर्मचारी मलबे में दब गए। घटना के बाद कंपनी में आग लग गई। जिस पर 6 दमकल गाडिय़ों की मदद से काबू पाया गया। सराय ख्वाजा थाना प्रभारी राकेश कुमार के अनुसार सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया है और मामले की जांच जारी है। मृतक हसीन खान का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।