Thu, Jul 10, 2025
20.9 C
Gurgaon

झज्जर : हिंद केसरी सोनू अखाड़े के पांच पहलवान एशिया चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

झज्जर, 29 मई (हि.स.)। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पांच पहलवानों का एशिया चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है। बेहद कठिन मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए पांचों पहलवानों ने ये उपलब्धि हासिल की है। जीत के साथ चयनित हुए इन पहलवानों का गुरुवार को अखाड़े में अभिनंदन किया गया। गत 18 से 26 जून तक वियतनाम में अंडर 23 और कैडेट एशिया चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के अंडर 23 भारतीय टीम में ग्रीको रोमन स्पर्धा में 63 किलो भार वर्ग में सुमित दलाल और 67 किलो भार वर्ग में उमेश का चयन हो गया है। वहीं कैडेट एशिया चैंपियनशिप के लिए 110 किलो भार वर्ग ग्रीको रोमन में हरदीप, 92 किलो फ्री स्टाइल में अर्जुन रूहल और 55 किलो फ्री स्टाइल में निशांत दलाल का चयन हुआ है। हरदीप, अर्जुन और निशांत ने 25 से 27 मई तक पलवल में हुई सब जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल भी हासिल किया है। गोल्ड मैडल के साथ ही उन्हे कैडेट एशिया चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेंद्र भी जाएंगे। अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेंद्र की देखरेख में ही सभी पहलवान हिन्द केसरी सोनू अखाड़े में प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। एशिया चैंपियनशिप के लिए चुना गया पहलवान सुमित इससे पहले सब जूनियर, जूनियर और अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक रजत व तीन कांस्य पदक हासिल कर चुका है। वह सीनियर नेशनल चैंपियन भी रहा है। वहीं उमेश पहलवान जूनियर और सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले चुका है और 2025 की सीनियर नेशनल कुश्ती का चैंपियन भी है। वहीं कैडट एशिया चैंपियनशिप के लिए चुना गया पहलवान अर्जुन खेलो इंडिया में प्रथम और सब जूनियर एशिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुका है। पहलवान निशांत 2023 में अंडर 15 एशिया में कांस्य पदक हासिल कर चुका है और हरदीप ने 2022 में अंडर 15 एशिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था। सभी पहलवानों को इंटरनेशनल इवेंट्स का अनुभव भी है जो उनके काम आने वाला है। एशिया चैंपियनशिप में चयन होने पर अखाड़े में खुशी का माहौल है। सभी चयनित पहलवानों का फूलमाला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी है। इस मौके पर अर्जुन अवार्डी कोच ओमबीर सिंह, सुधीर कोच, रिंकू कोच, अनुराग कोच, सेठी पहलवान, मुकेश, कृष्ण, भारत केसरी काला पहलवान, कुक्कड़ उस्ताद सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories