अररिया, 02 जून(हि.स.)। रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने और जागरूकता के साथ जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराने के उद्देश्य से सोमवार को फारबिसगंज की गोयल दंपत्ति ने अपने शादी के सालगिरह को यादगार बनाया।वहीं युवा कौशिक राज ने अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया,जिसकी शहर में काफी प्रशंसा हो रही है। लायंस नेत्रालय स्थित लायंस ब्लड सेंटर में रक्तदान किया गया।
दरअसल रक्तदान को प्रोत्साहित करने और रक्त की कमी को दूर करने को लेकर पिछले दिनों लायंस नेत्रालय परिसर में लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक हुई थी।जिसमें लायंस क्लब के सदस्य हरीश गोयल ने रक्त की कमी को दूर करने के लिए जन्मदिन और शादी के सालगिरह के साथ अन्य खुशी के क्षण को यादगार बनाने के लिए उस दिन रक्तदान करने का सुझाव दिया था।जिस पर अमल करते हुए हरीश गोयल और उसकी पत्नी रुचि गोयल ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।वहीं युवा कौशिक राज ने भी लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट के उस अपील के तहत अपने जन्मदिन पर लायंस ब्लड सेंटर में रक्तदान किया।
मौके पर मौजूद लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट के डॉ अजय कुमार सिंह,डॉ चेतन राज,डॉ शंभू सिंह,क्लब के चेयरमैन जयकुमार अग्रवाल,अजीत गोयल,आलोक अग्रवाल,अभिषेक दुग्गड, सुमित अग्रवाल,अमित शर्मा,लक्ष्मण शर्मा,अरुण कुमार सिंह आदि ने शादी के वर्षगांठ के मौके पर हरीश गोयल और उसकी पत्नी रुचि गोयल के साथ जन्मदिन पर कौशिक राज के प्रति आभार व्यक्त किया और इस नेक कार्य से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाने की बात कही।