अररिया 25 जनवरी(हि.स.)। गणतंत्र दिवस से पूर्व अनुमंडल प्रशासन की ओर से घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को फारबिसगंज में एनसीसी कैडेट्स,स्काउट गाइड और स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
सुभाष चौक पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस,सुल्तान पोखर महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप,राजेंद्र चौक डॉ राजेन्द्र प्रसाद,स्टेशन चौक पर पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी,फैंसी मार्केट परिसर में बाबू वीर कुंवर सिंह, गोढ़ीहारे चौक के पास बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर,पोस्ट ऑफिस चौक पर शहीद चंद्रशेखर आजाद आदि की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जहां अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा, अपर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार,बीडीओ,सीओ,डीसीएलआर सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।मौके पर स्कूली बच्चों की ओर से देशभक्ति से जुड़ी झाकियां भी निकाली गई।