अररिया, 02 अप्रैल(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला ढोलबज्जा में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा रसोईघर समेत अन्य कमरों का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य के समानों की चोरी कर ली गई।
सुबह स्कूल पहुंचने पर प्रधान शिक्षिका मोनिका भारती ने रसोईघर समेत अन्य कमरों के ताला टूटा हुआ और चार क्विंटल मध्याह्न भोजन का चावल सहित मोटर पंप,सिलेंडर,खाना बनाने और परोसने वाले समान को गायब पाया तो फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह को स्कूल में चोरी होने की सूचना दी। जिसके बाद फारबिसगंज थाना से पुलिस अधिकारी अमित कुमार और संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और स्कूल में हुए चोरी की मुआयना की।
मामले को लेकर स्कूल की प्रधान शिक्षिका मोनिका भारती के द्वारा फारबिसगंज थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन देकर स्कूल में चोरी होने और अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इससे पूर्व भी स्कूल में कई दफा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना हुई है।