फारबिसगंज नगर परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक आयोजित
अररिया जिले के फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में शनिवार को नगर परिषद सामान्य बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद वीणा देवी ने की। बैठक में कुल 16 महत्वपूर्ण एजेंडों पर विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य तथा सभी पार्षद उपस्थित रहे। सभी प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा के बाद पार्षदों की सहमति प्राप्त की गई।
स्वच्छता और बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर
नगर परिषद सामान्य बोर्ड बैठक में स्वच्छता से जुड़ी कार्य योजनाओं पर प्रमुखता से विचार हुआ। एमआरएफ, एसटीएफ और सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए भूमि चयन, स्वच्छता सामग्री की खरीद, छोटा रिफ्यूज कॉम्पेक्टर एवं डस्टबिन क्रय को स्वीकृति दी गई।
शहर विकास से जुड़े अहम प्रस्ताव
बैठक में जिला प्रशासन द्वारा चयनित डंपिंग ग्राउंड की भूमि की घेराबंदी, काली मेला ग्राउंड में पांच मीटर चौड़ा जॉगिंग और वॉकिंग ट्रैक निर्माण, ओपन जिम सामग्री की खरीद पर भी मुहर लगी। इसके अलावा नए बस पड़ाव, परिवहन वर्कशॉप, अधिकारी गेस्ट हाउस क्वार्टर निर्माण और पुराने वाहनों की मरम्मत संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
शीत लहर को देखते हुए राहत योजना
शीत लहर को ध्यान में रखते हुए गरीब और निःसहाय लोगों के लिए कंबल वितरण हेतु कंबल क्रय प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।
जनहित में निर्णय
मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय शहर की स्वच्छता, आधारभूत संरचना और जनकल्याण को मजबूत करेंगे। उप मुख्य पार्षद नूतन भारती सहित सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो. इस्लाम, गीता देवी, पिंकी राय आदि ने भी प्रस्तावों का समर्थन किया।




