अररिया,06 मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज मार्केटिंग यार्ड परिसर में 28 फरवरी की रात किराना के दो थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में हुए 22 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने घटना के दो मुख्य लाइनर को गुरुवार को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सीम कार्ड घर के पास ही मिट्टी के अंदर छिपाकर रखा बरामद किया।
गिरफ्तार दोनों मुख्य लाइनर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के छुआपट्टी वार्ड नंबर 17 के रहने वाले हैं। पुलिस ने मोनू शर्मा पिता स्वर्गीय मोहन शर्मा एवं राहुल कुमार साह पिता किशोर कुमार साह को गिरफ्तार किया। दोनों की गिरफ्तारी नरपतगंज के रंजन यादव की हुई गिरफ्तारी के उपरांत उसके अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर की गई। पुलिस ने मकान मालिक के घर के बगल स्थित गली में मिट्टी के नीचे छुपा कर रखे गए घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड को भी बरामद किया। इस बात की जानकारी फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने दी।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मोनू शर्मा वर्ष 2021 में नरपतगंज थाना के अंतर्गत सोनापुर में लूट के क्रम में विरोध करने पर फारबिसगंज के चर्चित चावल कारोबारी अमन गुप्ता को गोली मार हत्या कर देने और उसके पास से दो लाख रुपये लूट लेने सहित कई मामलों में मुख्य आरोपित रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्केटिंग यार्ड के दो प्रतिष्ठानों में हुई डकैती मामलों में यह दोनों मुख्य लाइनर की भूमिका में थे।