डिब्रूगढ़ (असम), 18 मई (हि.स.)। आसू (अखिल असम छात्र संघ) के पूर्व महासचिव शंकरज्योति बरुवा को डिब्रूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुलियाजान थाने में पूछताछ के बाद रविवार देर रात 12 बजे के बाद उन्हें डिब्रूगढ़ थाना लाया गया।
रात में ही शंकरज्योति की मेडिकल जांच असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएमसीएच) में करवाई गई।
शंकरज्योति बरुवा का नाम दुलियाजान के एक पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना में सामने आया था। इस घटना में पंप के चार कर्मचारी घायल हुए थे। वायरल वीडियो में बरुवा मौके पर मौजूद नजर आ रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा है।