रायपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी में अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एआईसीसी के महासचिव बनाए गए हैं। इसके अलावा पंजाब पीसीसी प्रभारी का दायित्व भी दिया गया है। इसका आदेश कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर शुक्रवार देर शाम एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगाेपाल ने जारी किया है। वहीं कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आज सुबह से ही जश्न का माहौल है, साथ ही कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है।
Popular Categories