कामरूप (असम), 31 दिसंबर (हि.स.)। रंगिया के धर्मेंद्र नाथ हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कामरूप जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल से इन चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मणि काकती, अनुशमय कलिता, विक्की लहकर और नीतू कलिता के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र नाथ 25 दिसंबर से लापता था। उनके लापता होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने रंगिया थाने का घेराव भी किया था। इसी बीच, 29 दिसंबर को पुलिस ने धर्मेंद्र की गुमशुदगी के सिलसिले में ढेकियाजुली से दो युवकों को हिरासत में लिया था।
इसके बाद सोमवार को धर्मेंद्र नाथ का शव एक तालाब से बंधी हुई स्थिति में बरामद किया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जांच के दौरान उसकी हत्या में शामिल होने के आरोप में इन चारों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आगे की जांच जारी रखे हुए है।