सिलीगुड़ी, 17 जनवरी (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एनजेपी थाने की पुलिस ने 600 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सुमित्रा बर्मन, सुभाष बर्मन, अनवर शेख और शायम शेख है। यह सभी कूचबिहार और मालदा के निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मालदा से कुचबिहार में मादक पदार्थ की तस्करी की एक योजना बनाई गई थी। योजना के तहत सिलीगुड़ी में ब्राउन शुगर हाथ बदल होने वाली थी। जिसकी भनक एसओजी और एनजेपी थाने की पुलिस को लग गई। जिसके बाद गुरुवार देर रात एसओजी और एनजेपी थाने की पुलिस ने कावाखाली संलग्न पोड़ाझार इलाके में संयुक्त अभियान चलाकर महिला सहित चार आरोपितों को रंगे हाथ 600 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 15 लाख रुपये आंकी गई है। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।