चेन्नई, 13 अप्रैल (हि.स.)। तिरुवन्नामलाई में रविवार सुबह एक कार और सरकारी बस की आमने-सामने की टक्कर में चार
लाेगाें की माैत हाे गई। पुलिस ने शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए तिरुवन्नामलाई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
चेन्नई से 192 किलोमीटर दूर तिरुवन्नामलाई में रविवार सुबह करीब 3:30 बजे सोमासिपाडी गांव से सटे कट्टुकुलम के पास
एक कार और सरकारी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हाे गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी माैके पर
पहुंचे और मृतकाें के परिजनाें को सूचित किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।