कोलकाता, 31 दिसंबर (हि. स.)। दमदम के मधुगढ़ इलाके में शराब के लिए पैसे न देने पर दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, कई आरोपित अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। शनिवार देर रात श्रीयतम चटर्जी और सनी सिंह अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे न देने पर आरोपितों ने रिवॉल्वर की बट, लोहे की रॉड, हॉकी स्टिक और ईंट से दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले में श्रीयतम की आंखों को गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी दृष्टि को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
इस मामले में दक्षिण दमदम नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 के पूर्व पार्षद प्रवीर पाल के गुंडों का नाम सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रवीर पाल की शह पर इलाके में गुंडागर्दी बढ़ी है।
घटना के बाद नागेरबाजार थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। दो दिनों के भीतर सौरव राय समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों को मंगलवार बारासात अदालत में पेश किया गया।
हमले के बाद श्रीयतम को नागेरबाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें ईएम बायपास स्थित एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।