Wed, Jan 15, 2025
12 C
Gurgaon

रेलवे में बिरयानी का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी, जांच में जुटी पुलिस

हुगली, 14 जनवरी (हि. स.)। लंबी दूरी के ट्रेनों में बिरयानी बेचने का टेंडर दिलाने के नाम पर हुगली जिले के चुंचुड़ा में बिरयानी व्यवसायियों के साथ ठगी करने का आरोप लगा है।

चुंचुड़ा घड़ी मोड़ पर स्थित बिरयानी की दुकान के मालिक मोहम्मद गुलाम साबिर ने आरोप लगाया कि हुगलीघाट के मोगलपुरा इलाके का निवासी नित्यानंद दीक्षित कुछ दिन पहले चुंचुड़ा स्टेशन इलाके के एक व्यक्ति को उनकी बिरयानी की दुकान पर ले गए थे। उन्होंने गुलाम साबिर को बताया कि आईआरसीटीसी ट्रेनों में बिरयानी बेचने का अवसर दे रहा है। वे चाहें तो प्रतिदिन 80 रुपए की दर से एक हजार 600 पैकेट बिरयानी सप्लाई कर सकते हैं। गुलाम साबिर ने अपनी जान-पहचान की तीन अन्य दुकानों से भी बात की। उन्हें यह प्रस्ताव पसंद आया। कुल चार दुकानों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये। अदालती कागजातों में समझौते हुए। आईआरसीटीसी से मोबाइल पर सत्यापन कोड भेजा गया। इसके बाद चारों दुकानों के मालिकों ने मिलकर दो लाख उन्हें दे दिए। इसके अलावा प्रति दुकानदार एक हजार 280 प्रोसेसिंग शुल्क भी लिया गया।

इस बीच, व्यवसायियों को पता चला कि लंबी दूरी की ट्रेनों में खाद्य आपूर्ति या निविदाओं की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। नकदी से कोई काम होता। इसके बाद सोमवार को व्यवसायियों ने और पैसे लेने आए रॉबिन मजूमदार नामक युवक को पकड़ लिया और उसने पैसे वापस करने को कहा। युवक ने नित्यानंद दीक्षित को फोन किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद बिरयानी व्यवसायियों ने रॉबिन मजूमदार को पुलिस को सौंप दिया। मंगलवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। रॉबिन से पूछताछ जारी है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img