जोधपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। निकटवर्ती बनाड़ क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से सरकारी विभागों में नौक री लगवाने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी गई। उससे चार सालों में यह रकम ऐठी गई। आखिर में आरोपी ने ना नुकर कर दिया। पीडि़त ने अब पुलिस की शरण लेकर केस दर्ज करवाया है। जिसमें अग्रिम जांच की जा रही है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि विश्नोईयों की ढाणी बनाड़ निवासी परसाराम पुत्र पुनाराम चौधरी की तरफ से रिपोर्अ दी गई। इसमें बताया कि चार साल पहले फरवरी 2021 में उसका संपर्क बनाड़ क्षेत्र में रहने वाले कैलाशचन्द्र पुत्र खेमाराम के साथ हुआ। उसने सरकारी विभागो में अपनी अच्छी पकड़ और अधिकारियों से पहचान का झंासा देकर उसके पुत्रों और रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अधिकारियों से मुलाकात कराने और नियुक्ति पत्र दिलाने का झांंसा देकर उससे अलग अलग समय में करीब 25 लाख रूपये की राशि ले ली। लेकिन चार साल बाद भी न तो किसी की नौकरी लगाई और नहीं दिए गए रूपए वापिस लौटाए।