पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए शानदार अवसर
योगी सरकार ने Free Computer Training के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये योजना अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के बेरोजगार युवाओं को कंप्यूटर में दक्ष बनाने का सुनहरा मौका है।
कौन कर सकता है आवेदन?
जिन युवाओं की शैक्षिक योग्यता शासन द्वारा निर्धारित है, वे 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in या obccomputertraining.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है।
किन कोर्सेस पर मिलेगा Free Computer Training?
OBC युवाओं को O-Level और CCC कंप्यूटर कोर्स में पूरी तरह नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे उन्हें सरकारी और निजी नौकरियों में भी फायदा मिलेगा।
कैसे करें दस्तावेज़ी प्रक्रिया?
ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी प्रिंट कॉपी सभी प्रमाण पत्रों के साथ विकास भवन, प्रयागराज स्थित कक्ष संख्या 75 में 14 जुलाई, शाम 5 बजे तक जमा करनी होगी।
अधिक जानकारी के लिए कहां जाएं?
आवेदक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रयागराज से संपर्क कर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।