अररिया 08 अप्रैल(हि.स.)। दो बार राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी के हाथों सम्मानित हुए 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार,एसडीएम शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,एसएसबी 56 बटालियन के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम समेत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बघुआ गांव पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानी के अंतिम दर्शन किए और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
डीएम,एसपी,एसडीएम और एसडीपीओ ने शव के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज डालकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।मौके पर परिवार के सदस्य संजय कुमार,राकेश कुमार,चंदन ठाकुर,केशव कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।
स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा का शव पटना से मंगलवार को उनके पैतृक गांव बघुआ पहुंचा,जिसके बाद अंतिम दर्शन के लिए जिला प्रशासन समेत ग्रामीणों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं सहित सामाजिक लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।मौके पर उपस्थित लोगों में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,राजद नगर निकाय के जिलाध्यक्ष वाहिद अंसारी,जदयू के मुन्ना खान,बबलू अनवर,श्रीनिवास सिंह,यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव करण कुमार पप्पू,सुबोध मोहन ठाकुर,देवेश ठाकुर,इजहार अंसारी,सियाराम सिंह,मूलचंद गोलछा समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
उल्लेखनीय हो कि स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें पटना आईजीएमएस में भर्ती कराया गया।जहां सोमवार की रात 10:45 मिनट में अंतिम सांस ली।