फतेहाबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में पत्नी से तलाक लिए बिना एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज लगाकर उसका व बच्चों का नाम राशन कार्ड और फैमिली आईडी से कटवा दिया और उसकी जगह दूसरी महिला और उसके बच्चों का नाम लिखवा दिया। इस मामले में रतिया पुलिस ने शुक्रवार को महिला की शिकायत पर उसके पति व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मोहम्मदपुर सोत्र निवासी 27 वर्षीय परमेश्वरी रानी ने कहा है कि उसकी शादी उत्तम सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी एमपी सौत्र के साथ हुई थी। उसके पति द्वारा लड़ाई झगड़ा करने के कारण अब वह अपने दोनों बच्चों के साथ गांव अलीका में अपने माता-पिता के पास रहती है। महिला ने कहा कि उसके पति के गांव की ही एक महिला के साथ नाजायज सम्बंध हैं जिस कारण वह कई-कई दिन घर नहीं आता था और न ही उसे खर्च देता था। महिला ने कहा कि उसका पति उसे कहता था कि वह उसे पसंद नहीं है और वह तलाक लेकर दूसरी शादी करेगा। महिला ने कहा कि जब वह बीपीएल कार्ड पर राशन डिपो से अपना व अपने बच्चों का राशन ले रही थी तो डिपो होल्डर के जब ऑनलाइन चैक किया तो पाया कि उसके पति उत्तम सिंह ने उक्त महिला व अज्ञात सीएससी सैंटर संचालक कके साथ मिलीभगत करके बिना उससे तलाक लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए और उसका व उसके बच्चों के नाम बीपीएल राशन कार्ड व फैमिली आईडी से कटवा दिया है और दूसरी महिला व उसके बच्चों का नाम लिखवा दिया है। महिला ने उसके पति ने बिना कानूनी तलाक लिए दूसरी महिला को अपनी पत्नी दिखाकर धोखाधड़ी की है। इस पर महिला ने कोर्ट में याचिका दायर की। अब इस मामले में सदर रतिया पुलिस ने उसके पति उत्तम सिंह के अलावा दूसरी महिला व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फतेहाबाद:पत्नी व बच्चों का राशन कार्ड से नाम कटवाकर दूसरी महिला का नाम लिखवाया,केस दर्ज
Popular Categories