अररिया,18 मार्च(हि.स.)। जिला के फुलकाहा थाना में 12 मार्च की रात्रि अपराधी अनमोल यादव की गिरफ्तारी करने के बाद भीड़ द्वारा छुड़ा देने और धक्कामुक्की में एएसआई राजीव रंजन मल्ल की गिरकर सिर में चोट लगने के बाद मौत हाे जाने के मामले में पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बड़ी कार्रवाई की है।पूर्णिया डीआईजी ने फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह और छापेमारी के लिए गए पुलिस वाहन के चालक होमगार्ड के जवान अजय कुमार पासवान को निलंबित कर दिया है।अररिया जिला पुलिस की ओर से मंगलवार को एक रिलीज जारी कर यह जानकारी दी गई।
एएसआई राजीव रंजन मल्ल की छापेमारी के क्रम में मौत मामले में फुलकाहा थाना में दर्ज प्राथमिकी पर यह कार्रवाई की गयी है,जिसका पर्यवेक्षण एवं छापामारी में हुई प्रशासनिक त्रुटि की जांच पूर्णिया पुलिस उप-महानिरीक्षक द्वारा की गयी।पूर्णिया डीआईजी के जांच में फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह की गैर जिम्मेदाराना नेतृत्व एवं लापरवाही पायी गई। थानाध्यक्ष के गैर जिम्मेदार,अपरिपक्व छापामारी रणनीति एवं लापरवाही, अनुशासनहिनता पाते हुए डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने 18 मार्च से निलंबित कर दिया है तथा वाहन चालक गृह रक्षक अजय कुमार पासवान को पुलिस केन्द्र वापस किया गया है।