जयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय की जयपुर नगर-प्रथम टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए नगर निगम ग्रेटर मानसरोवर जोन का गैराज शाखा का समय पालक लालचंद सैनी को 1 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि नगर निगम ग्रेटर में मानसरोवर जोन गैराज में निगम के डम्पर को संविदा चालक की हैसियत की चलाता है और गैराज शाखा में समय-पालक लालचंद सैनी परिवादी से नगर निगम जोन गैराज कि गाड़ी चलाने की ऐवज में प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से रिश्वत की मांग कर रहा है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर नगर प्रथम जयपुर के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई करते हुए नगर निगम ग्रेटर मानसरोवर जोन का गैराज शाखा का समय पालक लालचंद सैनी 1 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।