पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने देर रात कार्रवाई कर वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
तीन आरोपी गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर वाहन चोरी मामले में अफजल, अफरीदी मलिक उर्फ भूरा और आस मोहम्मद गिरफ्तार हुए। पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपियों को दबोचा गया। उनकी निशानदेही पर चोरी की बाइकें अलग-अलग जगहों से बरामद हुईं।
कबाड़ी को बेचते थे बाइक
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे ऑन डिमांड बाइक चोरी करते थे। उसके बाद मोटरसाइकिलें कबाड़ी आस मोहम्मद को दे दी जाती थीं। वह वाहनों को काटकर बेचता था। आरोपी अक्सर कमर्शियल मार्केट, मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाते थे।
अन्य साथियों की तलाश
गौतमबुद्ध नगर वाहन चोरी मामले में पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। उन्हें जेल भेजा जा रहा है और अब उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।