चैत माह के तल्ख धूप से भक्तों को राहत पहुंचाने के लिए मंदिर न्यास ने की व्यवस्था
वाराणसी,24 मार्च (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन निरंतर जारी है। मंदिर न्यास ने गर्मी के मौसम और तल्ख धूप से शिवभक्तों को राहत दिलाने के लिए परिसर में ‘जर्मन हैंगर’ की व्यवस्था कराई है। जिससे बाबा विश्वेश्वर का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो और वह सहजता से बाबा विश्वनाथ का दर्शन प्राप्त कर सके। यह जानकारी सोमवार को मंदिर न्यास के अधिकारियाें ने दी।
उन्हाेंने बताया कि धाम में कतार में खड़े श्रद्धालुओं को तल्ख धूप से बचाने के लिए मंदिर परिसर में छाजन की भी व्यवस्था की गई है। मंदिर न्यास की टीम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिससे उन्हें बाबा के दर्शन में कोई असुविधा न हो। श्रद्धालु श्रद्धाभाव से मंदिर में दर्शन पूजन कर सके।