घाटशिला उपचुनाव: उम्मीदवारों और अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण
पूर्वी सिंहभूम, 25 अक्टूबर (हि.स.)। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के सभी उम्मीदवारों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए अनुमंडल सभागार में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
आदर्श आचार संहिता और शिकायत निवारण
प्रशिक्षण में उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता के नियमों, चुनाव प्रचार के दौरान सावधानियों और उल्लंघन की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में बताया गया। सी-विजिल मोबाइल एप के माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने और उसका समाधान प्राप्त करने की प्रक्रिया भी साझा की गई।
चुनाव व्यय और प्रचार सामग्री
चुनाव व्यय सत्र में अधिकतम व्यय सीमा, लेखा संधारण, व्यय रिपोर्टिंग प्रक्रिया और व्यय पर्यवेक्षक की भूमिका पर जानकारी दी गई। मीडिया प्रमाणीकरण और निगरानी समिति ने विज्ञापन स्वीकृति, पेड न्यूज की पहचान और रोकथाम के उपायों पर चर्चा की।
प्रपत्र 17-सी और बूथ स्तर अभिकर्ता
मतदान के दिन प्रयुक्त प्रपत्र 17-सी का महत्व और मतगणना में उसकी भूमिका समझाई गई। प्रत्येक उम्मीदवार के बूथ स्तर अभिकर्ता के अधिकार, कर्तव्य और मतदान केंद्र पर आचरण से जुड़ी जिम्मेदारियों पर भी ध्यान दिया गया।
अधिकारी और पर्यवेक्षक
इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक राखी विश्वास, पुलिस पर्यवेक्षक गजराव भूपल, व्यय पर्यवेक्षक दिलीप कुमार राठौर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




