गाजियाबाद में महिला पुलिस की बहादुरी
गाजियाबाद, 26 सितंबर। नवरात्र के पहले दिन महिला पुलिसकर्मियों ने इतिहास रच दिया। गाजियाबाद की महिला थाना प्रभारी ऋतु सिंह और उनकी टीम ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश को एनकाउंटर में दबोच लिया। इस साहसिक कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने महिला पुलिस टीम को “टीम दुर्गा” का नाम देते हुए 25 हजार रुपये का इनाम और सम्मान प्रदान किया।
मिशन शक्ति 0.5 का असर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति 0.5 अभियान के तहत महिला सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यह एनकाउंटर न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस घटना से महिलाओं को कमजोर समझने वाली मानसिकता बदलेगी।
मुठभेड़ की पूरी कहानी
22 सितंबर की रात महिला थाना टीम ने लोहिया नगर क्षेत्र में संदिग्ध स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया। आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में महिला पुलिस टीम ने गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी। घायल आरोपी ने अपना नाम जितेंद्र बताया, जो विजयनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला। उसके खिलाफ लूट और छीनेती के आठ से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी, तमंचा और लूटा गया मोबाइल-टैब बरामद किया।
महिला पुलिस का जज़्बा
यह मुठभेड़ पूरे उत्तर प्रदेश में पहली बार सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अंजाम दिया गया था। एसीपी उपासना पाण्डेय ने कहा कि इस सफलता के पीछे पुलिस आयुक्त का लगातार मोटिवेशन है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।